आलोक कुमार , केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में मिलने वाले विशेष केन्द्रीय सहायता राशि पीछले साल से बंद है उसे शिघ्र मिलना चाहिए उक्त बातें पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार औरंगाबाद स्थित अपने आवास पर खबर सुप्रभात से बातचीत के क्रम में पुछे गए सवाल के उत्तर में कहे। जब उनसे पूछा गया कि देश में आजादी के अमृत महोत्सव के नाम पर पैसा पानी के तरह बहाया जा रहा है लेकिन औरंगाबाद जिले में विशेष केन्द्रीय सहायता राशि अभी तक नहीं पहुंच सका है। काराकाट के सांसद महाबली सिंह को मानना है कि देश में आर्थिक संकट चल रहा है इस वजह से सायद अभी तक राशि नहीं पहुंचा है।

इसके उत्तर में पूर्व राज्यपाल महामहिम निखिल कुमार ने बताये कि औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल से भी हमारी बात हुई है और उनके अनुसार विशेष केन्द्रीय सहायता राशि औरंगाबाद जिला में जल्द पहुंचने का उम्मीद है। जब उनसे कहा गया कि सरकार प्रायोजित योजनाओं में भयंकर लूट मची हुई है और जांच के नाम पर खानापूर्ति हो रहा है तो उन्होंने कहे की ऐसा नहीं होना चाहिए।