अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात।
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थाना क्षेत्र के पीपरा बगाही पंचायत के मुखिया तौहीद आलम को पीछले दिनों प्रतिबंधित नक्सली संगठन टी पी सी के नाम पर मोबाइल फोन से दिये गये धमकी से मुखिया एवं उनके परिजनों में भय, दहशत और असुरक्षा का माहौल कायम है। इस संबंध में मुखिया तौहीद आलम ने मोबाइल फोन पर बातचीत के क्रम में खबर सुप्रभात को बताये कि उसकी जानकारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिया गया है तथा स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराते हुए काल रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराया गया है। लेकिन अभी तक पुलिस कार्रवाई में सुस्ती चिंता का विषय है। इधर पुछे जाने पर कुटुम्बा के थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताये कि पुलिस सक्रिय है और मामले का छानबीन कर शिघ्र उद्भेदन करते हुए आरोपितों के विरुद्ध कानून व विधी संबत कारवाई शुनिश्चित किया जायेगा।थे एक जे