गया से वेद प्रकाश का रिपोर्ट
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेo) के स्थापना दिवस 24 जुलाई को गया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र , गया में मनाया जायेगा। उक्त जानकारी खबर सुप्रभात को देते हुए पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रीना सिंह ने बतायी की स्थापना दिवस समारोह को सफलता के लिए तैयारी जोरों पर हैं और इस क्रम में बीनोबा नगर (एम एम सीएचसी के पीछे) में महिलाओं का एक बैठक कर स्थापना दिवस समारोह के सफलता के लिए चर्चा की गई तथा जनसंपर्क तेज करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश सचिव रीना सिंह के अलावे कईली देसी , मंजु देवी, दुवा देबी, मानती देबी, राजो देबी , बेदामी कुंवर , नीतू देबी , प्रियंका कुमारी

के अलावे दर्जनों महिलाएं शामिल थी । बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव रीना सिंह ने कही की पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी , बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन एवं पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक ज्योती मांझी का हाथ मजबूत करना है और इसके लिए हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेo) का सदस्य बनने के लिए आम अवाम से अपील की । महिला नेत्री रीना सिंह ने कही की हमारी पार्टी गरीब गुरबों के हक और अधिकार दिलाने तथा राजनैतिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।