औरंगाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान लगातार सफलता मिल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छः माह के दरमियान लगभग तीन दर्जन नक्सलियों का गिरफ्तारी किया गया है तथा कई घातक हथियार के अलावे केन बम, आईईडी के साथ साथ नक्सली साहित्य बरामद किया जा सका है। जानकारी के अनुसार लंगूराही , तरी, पचरुखिया में कैम्प स्थापित किया गया है ताकि नक्सलियों

के समूल नष्ट किया जा सके । सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश मिश्र चलाये जा रहे सर्च अभियान का स्वयं मुनेट्ररींग कर रहे हैं। उनके अनुसार दुर्गम पहाड़ी एवं जंगली इलाके बरहा -छकरबंधा के जंगल को नक्सलियों से मुक्ति दिलाने का अभियान तब तक चलते रहेगा जब तक नक्सलियों का पूर्ण सफाया नहीं हो जाता है।