अरवल से अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के राणापुर निवासी कृष्ण कुमार राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोजपा (रामविलास) पार्टी के नेता पप्पु राज पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अपने दवंगता एवं राजनैतिक पहूंच का नजायज लाभ उठाते हुए हम सभी परिवार को तंगो तबाह करने तथा प्रशासनिक अधिकारियों से भी अपने पक्ष में कार्य कराने से हम पुरे परिवार परेशान हैं तथा भय एवं दहशत के जिंदगी जिने के लिए मजबुर हो रहे हैं। इन्होंने मिडिया के माध्यम से गुहार लगाते हुए कहा कि यदि प्रशासन एवं सरकार से भी उच्चस्तरीय जांच कराकर मुझे न्याय नहीं मिलेगा तो लचार होकर अरवल जिलाधिकारी के समक्ष सपरिवार धरना पर बैठने के लिए मजबुर होंगे।

कृष्ण कुमार राम ने अपने विज्ञप्ति में कहा है कि कानून के राज स्थापित होने का दावा सरकार भले ही कर रही है लेकिन सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर लोजपा (रामविलास) के नेता पप्पु राज कानून के राज को तार तार करने में लगे हुए हैं जो उच्चस्तरीय जांच से पर्दाफाश होगा।