औरंगाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में इन दिनों पुलिस कप्तान श्री कांतेश मिश्र के नेतृत्व में पुलिस को लगातार मिल रही सफलता से जहां आम लोगों में उत्साह है वहीं अपराधियों में खलबली मच गई है। जानकारी के अनुसार देव थाना क्षेत्र में देव पुलिस और सीआरपीएफ बल के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के लिए लेवी वसुलने वाला तथा दवा आपुर्ती करने वाला अजय कुमार उर्फ सत्येन्द्र जी को गिरफ्तार किया गया है वहीं सेवा निवृत सैन्य अधिकारी व दिल्ली के युवती को अगवा कर हत्या मामले

का उद्भेदन करते हुए दो आरोपितों अभिमन्यु सिंह एवं पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमीशरण गौतम का भी सक्रियता बताया जा रहा है। ओबरा थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को पिछले 22 जुन को हत्या मामले में भी गोबिंद कुमार एवं दो अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर औरंगाबाद पुलिस अपनी सक्रियता का एहसास कराया है। फलस्वरूप लोगों में पुलिस कप्तान के नेतृत्व पर भरोसा बढ़ा है।