औरंगाबाद खबर सुप्रभात।
औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र में शराबबंदी और अबैध बालू खनन और चोरी के धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। हलाकि स्थानीय पुलिस समय समय पर शक्ति अवश्य देखाते रही है और इस क्रम में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झडप भी होते रहा है। फिर भी धंधेबाजों द्वारा निर्भीकता पूर्वक शराब और बालू का गोरखधंधा किया जा रहा है और स्थानीय प्रशासन बौना साबित हो रही है। इस मामले को लेकर औरंगाबाद के तेज तर्रार एवं ईमानदार छवि के लिए चर्चित पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश मिश्र ने पुरे मामले को

गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए संज्ञान लिये हैं। बता दें कि राज्य में अबैध बालू खनन और बिक्री तथा शराबियों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध सरकार और जिला प्रशासन शक्त है फिर भी गोरखधंधा फल फूल रहा है इस पर स्थानीय लोगों का स्थानीय प्रशासन पर अंगुली उठ रहा है।