केन्द्रीय न्यूज डेस्क , खबर सुप्रभात 3 जुलाई 2022 को उत्तर प्रदेश प्रभारी माननीय राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी के निर्देशानुसार एवं आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज अवाना के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ‘ ‘यूथ विंग’ और छात्र विंग द्वारा मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने बस में बैठाया ।
हाल ही में मोदी सरकार की दलील कि “सेना को वेतन देने के लिए पैसे नहीं है”
इसी सब पर आम आम आदमी पार्टी ‘यूथ विंग’ और छात्र विंग भिक्षा मांगकर चेक और ड्राफ्ट के माध्यम से पैसा भेजकर अपना सांकेतिक विरोध दर्ज कराना चाहते थे पर पुलिस प्रशासन ने अभी कार्यकर्ताओं को अपनी हिरासत में लिया है और विरोध प्रदर्शन को बीच में ही खत्म करवाया ।
