गाजियाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
30 जून 2022 , एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज जी द्वारा देर रात्रि साहिबाबाद सर्किल के थाना साहिबाबाद, लिंक रोड एवं टीला मोड़ का O.R किया गया तथा लंबित SR केस व विवेचना शीघ्र निस्तारण करने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही तेज करने हेतु अधीनस्थों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।