औरंगाबाद , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में अम्बा स्थित हरदत्ता बिजली ग्रिड से महराजगंज फिडर का बिजली आपूर्ति लगभग 48 घंटा से बाधित है जबकि सरकार का दावा है कि पुरे राज्य में चौबीस घंटा निर्वाध गति से बिजली आपूर्ति किया जा रहा है। लेकिन औरंगाबाद जिले के अम्बा स्थित हरदत्ता बिजली ग्रीड से महराजगंज फिडर से आपुर्ती लगभग 48 घंटे से बाधित है और इस वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई है। बता दें कि इन क्षेत्रों में सिंचाई का एकमात्र साधन बिजली है और अभी कृषि कार्य प्रारंभ है लेकिन बिजली आपूर्ति बाधित रहने से किसानों को चिंता बढ़ा दिया है, ग्रामीणों को किरासन नहीं मिलने के वजह से पढ़ाई लिखाई भी विद्यार्थियों को बाधित हो रहा है, पेयजल आपूर्ति भी बिजली कटौती के कारण ठप है इस तरह कहा जाये तो आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई है। इस संबंध में कोणीय अभियंता का दावा कि एक घंटा में बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा लेकिन उनका दावा भी चौबीस घंटा बितने के बावजूद अभी तक बिफल साबित हो रहा है इस संबंध में अभी अधिक्षण अभियंता ने खबर सुप्रभात से बताये कि मैं अभी देखवा रहा हूं और आवश्यक कार्रवाई करते हुए बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा।