अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
अम्बा स्थित हरदत्ता बिजली ग्रिड से फिर लगभग 22 घंटा से विद्युत आपूर्ति ठप है। लम्बे समय से विद्युत आपूर्ति ठप रहने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बता दें कि लोगों को पीने के लिए नल जल योजना से पेयजलापूर्ति ठप है वहीं मोबाइल चार्ज नहीं हो रहा है किराशन तेल का आपुर्ती नहीं होने से आम लोग बिजली पर निर्भर हो गये हैं लेकिन लगातार अघोषित बिजली कटौती और विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों के मनमर्जी और लपरवाही के कारण लोगों को जिना मुहाल कर दिया है। पड रहे उमस भरे भीषण गर्मी में बिजली विभाग के लपरवाही और जर्जर स्थिति से लोगों में गुस्सा और उबाल देखा जा रहा है।

बता दें कि मामुली बर्षा और हवा चलने के बाद लम्बे समय तक बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से बिजली विभाग के ब्यवस्था और इंतजाम का पोल खुलने लगता है तथा ऐसे भी मनमानी और लपरवाही के कारण अघोषित बिजली कटौती लोगों को जिना मुहाल कर रख दिया है।