अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले का अम्बा स्थित हरदत्ता बिजली ग्रीड से लगभग चौबीस घंटा से बिजली आपूर्ति बाधित है । इस संबंध में विभागीय कणीय अभियंता ने आज खबर सुप्रभात को लगभग दस बजे बताये थे कि एक घंटा में बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा। लेकिन अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल न हो सका है और अघोषित बिजली कटौती से आम लोगों में गुस्सा का चीनगारी सुलगने लगा है जो कभी भी फुट कर सड़क पर उतर सकता है।