औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और महासचिव नागेन्द्र सिंह ने आज पटना हाईकोर्ट के पहली महिला जज इंदू प्रभा सिंह के निधन पर गहरी शोक प्रकट करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने बताया कि इंदू प्रभा सिंह ने 1971 से 20साल तक पटना हाईकोर्ट में वकालत की, और 1990 से 17 साल तक पटना हाईकोर्ट में पहली महिला जज के रूप में उल्लेखनीय न्यायिक सेवा दी, कई बड़े फैसले के कारण चर्चित हुई थी यह जानकारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी
