अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात
अम्बा थाना क्षेत्र में बटाने नदी से बालू का चोरी रोकने तथा बालू चोरों तथा चोरी का बालू लदे वाहनों को पकड़ने के लिए इन दिनों अम्बा पुलिस सक्रिय हो गई है तथा ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर हाइवे तक पेट्रौलींग बढ़ा दिया गया है। पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिन्हा स्वयं कर रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे

लगातार अभियान से सफलता किस हद तक मिलती है यह तो भविष्य के गर्व में है लेकिन फिलहाल पुलिस और बालू चोरों के बीच चुहा -बिल्ली का खेल जारी है। तथा बालू चोरों का फिलहाल सांस फुलने लगे हैं।