गाजियाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
आज दिनांक 22 -06-2022 को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा के दिशा निर्देशन में दुहाई नगर पंचायत दुहाई गाजियाबाद में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नेहा रूंगटा द्वारा आई ए एम आर लॉ कॉलेज के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर पार्षद गुलधर दुहाई अजयवीर सिंह द्वारा सभी का स्वागत किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद की सचिव नेहा रूंगटा के द्वारा कहा गया कि बच्चे भारतवर्ष के भविष्य हैं प्रत्येक बच्चे को उनकी शिक्षा और सुरक्षा का अधिकार है साथ ही यह भी बताया कोविड-19 में जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया है उन बच्चों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत बच्चों को पढ़ाई और अन्य खर्चों के लिए सरकार पैसे दे रही हैं और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा लोगों को निशुल्क विधि परामर्श एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालिका सुमंगला योजना, मिशन शक्ति एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कानूनों के बारे में जानकारी दी । उक्त कार्यक्रम में आई ए एम आर लॉ कॉलेज से डॉ संदीप कुमार, आशुतोष सिंह, सुनीत कुमार द्विवेदी, विनीता शर्मा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से नितिन कुमार एवं अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया।
