रांची से सुनील सिंह का रिपोर्ट
शुक्रवार को जुमा के नमाज समाप्त होते ही रांची में एक धार्मिक स्थल पर पथर फेंकने को लेकर भड़की हिंसा बेकाबू हो गया था और पुरे शहर का जन जिवन स्त ब्यस्त हो गया था। लोग अपने अपने घरों में दुबकने के लिए मजबूर थे। शहर में निषेधाज्ञा लागू किया गया और माइकिंग से घर से नहीं निकलने का आदेश जारी किया गया , तत्काल प्रभाव से शहर में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दिया गया , जगह जगह आगजनी तोड़फोड़ के घटना घटी , दर्जन भर लोगों को जख्मी होने तथा तीन लोगों को मरने का खबर प्राप्त हुआ लेकिन भारी मस्कत के बाद आज से शहर में स्थित सामान्य होने लगा है और इंटरनेट सेवा फिर से बहाल कर दिया गया है।