आलोक कुमार, केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात
किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान अपना पर्फ़ोमेंस देने वाले के के की मौत ऐसे भी हो सकती है।
ये वीडियो के के की मौत से ठीक पहले उनके कॉन्सर्ट की है..
कोई विश्वास ही नहीं कर पा रहा है लाइव कॉन्सर्ट के बाद ऐसे हादसा होते देख ।
केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ है. केके का जन्म 23 अगस्त 1970 को हुआ था. केके ने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए अपनी आवाज दी है. केके ने दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की.
महज 53 साल की ही उमर में अपने फैंस को रुला कर चले गए केके।
सुनने में आ रहा है की बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके के मौत मामले में नया मोड़ आ गया है और खबर है कि उनके सिर पर चोट के निशान मिले है ।
बाकी आगे वक्त ही बताएगा क्या सच है , बाकी अभी पुलिस जांच में जुटी है …
