औरंगाबाद , खबर सुप्रभात
बाम दलों का राष्ट्रव्यापी आह्वान पर तीस मई को औरंगाबाद समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है। इस आशय के जानकारी देते हुए भाकपा (माले ) एवं भाकपा (मार्क्सवादी) के नेताओं ने खबर सुप्रभात को बताया कि महंगाई के खिलाफ बाम दलों का देश के सभी जिला कलेक्टरों के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। नेताओं ने कहा कि धरना का सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार में महंगाई चरम पर है तथा गरीब और मध्यम वर्गों को जितना मुहाल हो गया है। सरकार कारपोरेट परस्त नीतियों के रास्ते चल रही है तथा फासीस्ट वाद चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। जिसके खिलाफ जन आंदोलन के अलावे और कुछ विकल्प नहीं बचा है।