औरंगाबाद खबर सुप्रभात।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र प्रसाद ने खबर सुप्रभात को बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने से लोगों का हो रहे मौत की वास्तविक संख्या छुपा रही है तथा मौत के कारनों को भी छुपा रही है। माकपा नेता बीरेंद्र प्रसाद नें आगे बताते हुए कहे कि सरकार के शराबबंदी कानून और प्रशासनिक दावे का मदनपुर के घटना असलियत सामने ला दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और उत्पाद विभाग के अप्रत्यक्ष संरक्षण के बगैर शराब कारोबारियों का धंधा नहीं फैल सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस छोटे छोटे शराब कारोबारियों तक तो पहुंच रही है लेकिन बड़े कारोबारियों तथा धंधेबाजों तक नहीं पहुंच रही है , उन्होंने कहा कि शराब कारोबारियों और तस्करों का तार सत्ता के गलियारों तक जुटा हुआ है जो उच्चस्तरीय जांचोपरांत सच्चाई सामने आयेगा।