नोएडा संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
मामला नोएडा का है, स्कूली वाहन ने मारी कॉलेज छात्र को टक्कर मौके पर मौत, ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था मृतक छात्र, छात्र का नाम पंकज लोहिया बताया जा रहा है जो की गेजा विलेज का रहने वाला है। लड़का लाल कलर की स्कूटी पर जा रहा था तभी तेजी से आ रही बस ने सेक्टर 47 नोएडा की रेडलाइट क्रॉस करी और लड़के को टक्कर मार कर भाग निकला ड्राइवर।
ये लड़का 12वी कक्षा का छात्र बताया जा रहा है ।
नोएडा के थाना 49 क्षेत्र के सेक्टर 47-48 रेडलाइट के पास की घटना।