औरंगाबाद , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में ईद का त्योहार आज शांति पूर्ण एवं आपसी भाईचारा के साथ संपन्न हो गया। संवाद संकल्न तक कहीं से अप्रिय वारदात का खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार त्योहार को शांति पूर्ण संपन्न कराने में सभी वर्गो का सहयोग एवं सकारात्मक भूमिका रहा। हला की पुलिस प्रशासन ईद त्योहार को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए चौकसी बढ़ा दी थी इस लिए पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश मिश्र के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला गया था।

पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश मिश्र का नेतृत्व और प्रयास रंग लाया तथा कहि भी समाजिक शौहार्द बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों को एक भी नहीं चला। खबर सुप्रभात के टीम ने जगह जगह शांतिपूर्ण त्योहार का दृश्य देख रहा था , अनेकों जगह लोगों को सामुहिक नमाज अदा करते देखा गया और एक दुसरो को मुबारकबाद देते देखा गया।