औरंगाबाद , खबर सुप्रभात।
औरंगाबाद ब्यवहार न्यायालय के जानेमाने एवं चर्चित अधिवक्ता ददन सिंह का आज देहान्त हो गया। इनके निधन के खबर से अधिवक्ता समुदाय में शोक की लहर दौड़ गया है। तथा मृत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से कामना की हैं।शोक ब्यक्त करने वालों में अधिवक्ता नरेश प्रसाद , केदार सिंह , हमीद अंसारी , नरेन्द्र कुमार , अरविंद कुमार आदि प्रमुख हैं।
