औरंगाबाद (बिहार) आलोक कुमार खबर सुप्रभात।
औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यारी गांव के बधार में एक एयर टेल टावर कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी प्रविण उर्फ कमानी के अपराधियों द्वारा हत्या कर शव को फेंक दिया गया। शव को पुलिस अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उक्त जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष नें खबर सुप्रभात को बताते कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताये की मामले में प्राथमिकी दर्ज कर संलिप्त जो भी लोग होंगे उन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई किया जायेगा। जानकारी के अनुसार एयर टेल कर्मी प्रविण उर्फ कमानी लगभग 20 वर्षों से औरंगाबाद में रहकर एयरटेल टावर में कार्य करता था। वैसे वह मूल रूप से गया जिले का रहने वाला था। प्रविण उर्फ कमानी एयरटेल कम्पनी में लगे वाहनों को डीजल भी देता था। रविवार को सुबह लगभग तीन बजे यारी गांव के समीप एयरटेल कार्य में लगे एक पोकलेन को डीजल देने गया था उसी वक्त अपराधियों द्वारा हत्या कर शव को फेंक दिया था। फिलहाल हत्या के खबर से इलाका में दहशत ब्याप्त है।