अम्बा औरंगाबाद (बिहार) खबर सुप्रभात।
औरंगाबाद डालटेनगंज पथ पर बिराज बिगहा (शिवबाला)स्थित एन एच 139 पर आज शुक्रवार को कंटेनर जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 86 टी 3374 पर लदे शराब का खेप अम्बा एवं कुटुम्बा पुलिस ने अहले सुबह गश्ति के दौरान पकड़ने में सफल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कनटेनर पकड़े जाने के बाद लगभग दो घंटा

तक कंटेनर एन एच पर बिराज बिगहा के पास खड़ा रहा और कुछ ग्रामीण भी एन एच किनारे खड़ा होकर देखते रहे। ग्रामीणों के अनुसार दो घंटा तक कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा रखने का कारण समझ में नहीं आ रहा था। ग्रामीणों ने इसके लिए खबर सुप्रभात के कैमरा में भी आपत्ति एवं संदेह जताया है जिसका विडियो और फोटो कैमरा में कैद है।

कैंटेनर में शराब के मात्रा के संबंध में पूछे जाने पर वहां मौजूद अम्बा थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि बिस्तृत जानकारी कुटुम्बा थानाध्यक्ष बतायेगें । जब कूटुम्बा थानाध्यक्ष से उनके मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया गया तो कहा गया कि तीन बजे के बाद बताया जायेगा। जब लगभग चार बजे उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो सका।
