हसपुरा , औरंगाबाद (बिहार) औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के पीरु निवासी एवं पंचायत सेवक सुरेन्द्र प्रसाद प० बंगाल स्थित मां तारा चंडी शक्ति पीठ अपने परिजनों के साथ दर्शन पूजन कर मन्नतें मांग कर अपना मुराद पुरा करने का आशा और उम्मीद कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इस शक्ति पीठ में मां तारा चंडी बालिका के रुप में प्रकट हुई थीं और यहीं पर चंड का वध कर चंडी कहलाई थी।इस धाम पर बर्ष में तीन बार मेला लगता है , जहां हजारों श्रद्धालु मां का दर्शन पूजन कर मन्नतें मांगते हैं। यहां मनोकामना पूर्ण होने पर अखंड दीप जलाया जाता है। नवरात्र में मां के आठवें रुप की पूजा होती है। इस आस्था और विश्वास के साथ सुरेन्द्र प्रसाद अपने परिजनों के साथ मां तारा चंडी का दर्शन पूजन के लिए शक्तिपीठ पहुंचे हैं। इनके साथ पत्णी लालती देवी , पुत्री रिंकू एवं नाती आर्यन कुमार शामिल हैं।