तजा खबर

औरंगाबाद कचहरी रोड में प्रतिदिन जाम से भीषण गर्मी और धूप में छुट रहा पसीना , स्कूली बच्चे भी हो रहे परेशान।

औरंगाबाद , (बिहार) खबर सुप्रभात ।

औरंगाबाद जिला मुख्यालय में पुरानी जीटी रोड़ स्थित महाकाल मंदिर मोड़ से कल्ब रोड़ जोड़ने वाले कचहरी रोड आये दिन जाम लगने से लोग परेशान हो रहे हैं बता दें कि यह पथ शहर के सर्वाधिक ब्यस्तम मार्गों में एक है। औरंगाबाद ब्यवहार न्यायालय , सहकारी बैंक , मंडल कारा , समाहरणालय तथा श्री कृष्ण नगर , चित्रगुप्त नगर एवं कल्ब रोड जाने का आसान और सुलभ पथ यही है। लेकिन दुर्भाग्य है कि यह पथ अति सकरा होने के बावजूद पथ के दोनों तरफ बाइक लगाने के कारण पथ आये दिन जाम के समस्या से जूझ रहा है कभी कभी इस पथ में भारी वाहन को प्रवेश कर जाने के कारण भयंकर जाम लग जाया करता है और स्कूली बच्चे भी जाम में फसे रहते हैं। अभी पड रहे भीषण गर्मी और धूप के कारण जाम में फसने के बाद लोग त्राहिमाम करने लगते हैं। लेकिन इस समस्या का स्थायी निदान न हो रहा है जिससे की इस पथ से यात्रा करना चुनौतीपूर्ण कार्य सिद्ध हो रहा है।

1 thought on “औरंगाबाद कचहरी रोड में प्रतिदिन जाम से भीषण गर्मी और धूप में छुट रहा पसीना , स्कूली बच्चे भी हो रहे परेशान।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *