अम्बुज कुमार , सुप्रभात खबर
बिहार सरकार के पुर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डा सुरेश पासवान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह समाजवाद के महान पुरोधा थे।वे जीवन भर अपने शर्तों और मुल्य आधारित राजनीति करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने अल्प प्रधानमंत्री के कार्यकाल में जो देश के जन कल्याण के लिए निर्णय लिया वह हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने एक युवा तुर्क नेता के रूप में भी देश के युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान किया और कहा कि युवा पीढ़ी को राजनीति में आना चाहिए और देश की बागडोर संभालने के लिए आगे बढ़ना चाहिए।
आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मुल्य आधारित राजनीति करने का संकल्प लेता हूं।