औरंगाबाद (बिहार) खबर सुप्रभात ।
औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित बाईपास ओभर ब्रिज के समीप डाल्टेनगंज रोड़ में पंचमुखी मंदिर के पास स्वतंत्रता सेनानी के महान योद्धा बाबू कुंवर सिंह का आदम कद मूर्ति का अनावरण केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह , सांसद सुशील कुमार सिंह , औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री जनक चमार उपस्थित थे। अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि औरंगाबाद के लोगों को बाबू कुंवर सिंह का आदर्शों को अपनाते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए तथा देश के लिए मर मिटने का संकल्प लेना चाहिए ।