मदनपुर (औरंगाबाद)बिहार , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के अति नक्शल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के लंगुराही जंगल में शर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल राजेश महतो फिसल कर गिरने से घायल हो गये हैं। जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल राजेश महतो शर्च अभियान के दौरान पहाड़ पर चढ़कर आगे बढ़ रहे थे उसी क्रम में शील के बड़े चट्टान जो पत्ता से ढका था जीस कारण जवान को समझ में नहीं था कि पत्ता के नीचे शील का बड़ा टुकड़ा ढका हुआ है और इसी गलत फहमी में आगे बढ़ रहे थे कि वे टक्करा कर गिर गये। गिरने से घायल जवान को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद सीआरपीएफ के एम्बुलेंस से बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका बेहतर इलाज चल रहा है।
Thank you great post. Hello Administ .https://www.shellerim.org/