तजा खबर

रफीगंज बैंक लूट मामले में पुलिस को मिली सफलता,तीन गिरफ्तार

आलोक कुमार , खबर सुप्रभात केन्द्रीय न्यूज डेस्क

औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए बैंक लूट मामले में औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है तथा लूट कांड के तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने में भी सफलता पुलिस को मिली है। जानकारी के अनुसार लूट के आरोपितों से हथियार व कारतूस सहित लूटे गये राशि में से चौवालिस हजार नगद तथा एक बाइक और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार तीनों आरोपितों का पहचान भी कर लिया गया है। ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली निवासी अजय सिंह पिता स्वर्गीय अलखदेव सिंह, मुकेश सिंह पिता बलदेव सिंह एवं नवीनगर थाना क्षेत्र के बसहा निवासी इंद्रजीत उर्फ कलिया बताया जा रहा है। कम समय में लूटकांड का उद्भभेदन से पुलिस को बड़ा कामयाबी माना जा रहा है।

25 thoughts on “रफीगंज बैंक लूट मामले में पुलिस को मिली सफलता,तीन गिरफ्तार”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *