आलोक कुमार , खबर सुप्रभात
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए लगभग छः माह होने जा रहा है। लेकिन जिले का अधिकांश गांव आज चुनावी रंजिश का दंश झेल रहा है। कहि चुनावी रंजिश और बर्चस्व के लड़ाई में अभी तक जिले के सैंकड़ों वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन समिति और प्रबंधकारणी समिति का गठन और वार्ड सचिव का चुनाव अधर में लटक कर रह गया है तो कहीं तनाव गहरा होने का खबर प्राप्त हो रहा है। अभी तक चुनावी रंजिश में मामुली झडप का खबर आ रहा था लेकिन पिछले दिनों रफीगंज के पोगर पंचायत के वार्ड संख्या नव में जमकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में तेरह लोगों को घायल होने का खबर यह पुष्ट करता है कि अभी भी जिले के गांवों में चुनावी रंजिश कायम है तथा बदले के ज्वाला में लोग जल रहे हैं।
en uygun insert somun insert somun. Altınkaya.
en kaliteli çakma somun çakma somun. Altınkaya.