तजा खबर

पीडीएस का चावल को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, खाद्य सुरक्षा योजना का जिला में सच्चाई का एक बार फिर खुला पोल, जिला प्रशासन का साप्ताहिक समीक्षा बैठक भी हो रहा बेअसर

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद में पीडीएस की चावल को एक डीलर द्वारा बेचने के लिए बाजार भेजा जा रहा था, लेकिन बाजार पहुंचने से पहले ही चावल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। वहीं पुलिस को बुलाकर चावल को सौंप दिया गया। लगभग तीन क्विंटल चावल पकड़ा गया है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। मामला बारूण प्रखंड के पौथू पंचायत के रतनौर गांव से जुड़ा है। ग्रामीणों ने शक के आधार पर साइकिल से चावल ले जा

रहे युवक को रूकवाया और पूछताछ किया। बताया गया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता मुकेश कुमार यादव के घर से चावल लेकर जाया जा रहा है। इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया। वहीं फोन कर जम्होर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही जम्होर पुलिस मौके पर पहुंची और चावल को जब्त कर लिया। मामले को ग्रामीण शिवजन्म राम, रामकेवल राम, विजय राम, रामजम राम, नरेश राम, अजीत कुमार समेत अन्य द्वारा एक आवेदन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया है। वहीं कार्रवाई की मांग की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि उपभोक्ताओं के बीच पीडीएस के चावल का वितरण नहीं किया जाता है। उसे बाजार में बेच दिया जाता है। ग्रामीणों का आरोपों को माने तो यह मामला प्रकाश में आया है कि औरंगाबाद जिले में गरीबों के लिए चलाए जा रहे खाद्य सुरक्षा योजना अधिकारियों, पीडीएस दुकानदारों तथा बिचौलिए के लिए चारागाह बना हुआ है और इसे रोक पाने में जिला प्रशासन अक्षम साबित हो रही है। बता दें कि जिला में प्रत्येक सोमवार को समीक्षा बैठक होता है लेकिन नतीजा सिफर रहा करता है और पीडीएस के अलावा सरकार प्रायोजित योजनाओं में लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *