अरवल संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
अरवल में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में जिले के टॉप 20 अपराधियों में शुमार कुख्यात निरंजन कुमार उर्फ माथुर को गिरफ्तार किया गया है। कुर्था पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने मानिकपुर ओपी के कोनी डाक स्थान से माथुर को पकड़ा। अरवल एसपी मो० कासिम ने बताया कि कुख्यात माथुर ने पिछले साल पुलिस टीम पर हमला बोलकर जांच के दौरान पकड़ी गई गाड़ी को चुरा ले गया था। इस हमले में कई पुलिस अधिकारी घायल हुए थे।