औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के बेढना पंचायत के मुखिया निशा सिंह के देवर बब्लू सिंह पर जानलेवा हमला शुक्रवार को अपराधियों द्वारा रात्रि 8 बजे उस वक्त कर दिया गया जब बब्लू सिंह पंचायत के कुछ गांवों से भ्रमण कर घर लौट रहे थे। घटना में बब्बू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र देव में प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल
औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में बब्लू सिंह द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देते हुए तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया तथा कुछ अज्ञात लोगों को भी आरोपितों बनाया गया है। इस संबंध में देव थानाध्यक्ष द्वारा पुछे जाने पर बताया गया कि मामले में एक पंचायत समिति सदस्य के पत्णी द्वारा भी कांउटर केस के लिए आवेदन दिया गया है जिसके आलोक में दोनों पक्षों के आवेदनों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले का जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया जाएगा। इधर मुखिया निशा सिंह के पति अप्पू सिंह ने बताया कि विरोधियों द्वारा मुकदमा से बचने अथवा मुकदमा को कमजोर करने का प्रयास के तहत काउंटर केस किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से घटना का निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच कराने तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई शुनिश्चित करने का मांग किया है।