जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
5 जूलाई (बुधवार) को वभना शकुराबाद रोड में अमैन गांव के समीप अज्ञात वाहन ने एक बृद्ध व्यक्ति को धका मारकर गाड़ी फरार हो गया जिससे वह बृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घायल व्यक्ति शकुराबाद थाना क्षेत्र के अईरा गांव निवासी रामरत्न
शर्मा 75 बर्षीय बताया जाता हैं और उस घायल व्यक्ति को अमैन गांव के सहयोग से उन्हें जहानाबाद सदर अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।