रफीगंज संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
रफीगंज थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी. इस घटना में दोनों पक्ष से दस लोग जख्मी हो गए. जख्मियों में प्रथम पक्ष से 48 वर्षीय रामस्नेही यादव, 28 वर्षीय गुड्डू यादव, 17 वर्षीय अरविंद कुमार, 35 वर्षीय राकेश यादव, 32 वर्षीय आशा देवी व 45 वर्षीय शीला देवी जबकि दूसरे पक्ष से 36 वर्षीय रामजी यादव, 67 वर्षीय कृष्णा यादव, 22 वर्षीय पवन यादव, 65 वर्षीय कुंती देवी एवं 36 वर्षीय निर्मला देवी शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन बटवारे को लेकर दोनो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट की घटना घटी है.
प्रथम पक्ष से जख्मी अरविंद कुमार ने बताया कि रामप्रवेश यादव, रामस्नेही यादव, दिनेश यादव तीन पाटीदार है. जिसमे कृष्णा यादव सबसे बड़े है. पुरखों के जमाने मे जमीन का हिस्सा बड़े भाइयों का होता था. उसी में पूरा जमीन कृष्णा यादव के नाम से रजिस्ट्री कराया हुआ है. जबकि पूर्व में जमीन का हिस्सा मांगे जाने पर देने की बात कही जाती थी. लेकिन आज जब हिस्से की बात करने पहुंचा तो हिस्सा देने से इनकार कर गए. उसी दौरान बहसबाजी हुई. तभी पूरा परिवार लाठी डंडे व खंती से हमला कर दिया जिससे सभी लोग जख्मी हो गए. वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी रामजी यादव ने बताया कि 2019 में बेटी की शादी में पैसों की जरूरत पड़ने पर उनसे पांच कट्ठा जमीन डेढ़ लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन उस समय पैसा नही होने के कारण आजतक जमीन नही लिखवाया. शनिवार की शाम जमीन लिखवाने को लेकर जब बात करने गया तो उन्होंने पूरे खानदान की जमीन को नापी कराने को कहा. इसके बाद वे जमीन लिखने से इनकार चले गए. उसी बात को लेकर बहसबाजी होने लगी. धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ लिया. तभी पूरा परिवार लाठी-डंडे व सावल से लैस होकर पहुंचा और हमला कर दिया जिसमें सभी लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों के माध्यम से किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया गया और आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल इस घटना की सूचना रफीगंज पुलिस को दे दी गई है।