गाजियाबाद , संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अभी तक जनपद गाजियाबाद में कुल 1914 अपात्र कार्ड धारकों द्वारा अपना राशन कार्ड किया गया है समर्पण जिला पूर्ति अधिकारी डॉ0 सीमा ने जानकारी देते हुए बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अभी तक जनपद गाजियाबाद में कुल 1914 अपात्र राशन कार्ड धारकों द्वारा अपना कार्ड समर्पण किया गया है। जिसमें नगर क्षेत्र में 844, तहसील लोनी 200, तहसील मोदीनगर में 800 कार्ड धारक हैं। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे उपभोक्ताओं में जागरूकता आ रही है सभी अपात्र कार्ड धारक अपना कार्ड समर्पण कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने सभी अपात्र कार्ड धारकों को सूचित किया है कि अपने राशनकार्ड समर्पित करने के लिए नगर क्षेत्र प्रथम व ब्लॉक रजापुर डासना कमरा नं0-233(ए) कलेक्ट्रेट राजनगर 9919074707, नगर क्षेत्र द्वितीय भवन संख्या-49 न्यू पंचवटी कालोनी 9058037765, नगर क्षेत्र ट्रांसहिंडन अभय खण्ड-3 इन्दिरापुरम् 8800453645, नगर क्षेत्र खोड़ा कमरा नं0-233(ए) 9935711685, तहसील मोदीनगर कमरा नं0-19 मो0-9935711685, तहसील लोनी कमरा नं0- 06 खन्नानगर लोनी 8010287829 के निम्न क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय में अपन कार्ड जमा करा सकते हैं अन्यथा की दशा में जांच में अपात्र पाये जाने पर उनका राशन कार्ड निरस्त करने के साथ-साथ ऐसे परिवार के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी तथा जब से वह परिवार खाद्यान्न ले रहा है तब से खाद्यान्न का आंकलन करते हुये (गेहूं रूपये 24 प्रतिकिलोग्राम तथा चावल रूपये 32 प्रति किलोग्राम की दर से) वसूली की जायेगी, जिसके लिये संबंधित कार्डधारक/परिवार स्वयं उत्तरदायी होगा।