तजा खबर

करमडीह में चोरों ने लाखों रुपये का जेवरात व नगदी उड़ाये, पुलिस बारीकी से कर रही छानबीन

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात समाचार सेवा

अंबा थाना क्षेत्र के डुमरी ग्राम पंचायत अंतर्गत करमडीह गांव में रविवार के रात्रि में एक घर से चोरो ने लाखो रुपए का जेवरात एवं नगदी चुराने में सफल रहा इस मामले में गृह मालकिन माधुरी देवी ने लिखित आवेदन स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु दिया है। माधुरी देवी पति सुधीर पाण्डेय ग्राम करमडीह पंचायत डुमरी थाना अंबा जिला औरंगाबाद द्वारा थाना में दिए आवेदन में लिखी है की 28 मई 2023 के मध्य रात्रि में लगभग 12-1 बजे हमारे घर में चोरी की घटना को

अंजाम दिया है। उस वक्त हम सभी परिवार घर के छत पर सोए हुए थे की चोरो ने हमारे घर में घुस कर चोरी का अंजाम दिया है। जब घर के नीचे से आवाज आई तो मेरी नींद खुल गई नीचे आने पर देखा की हमारे घर में चार अज्ञात आदमी प्रवेश कर अटैची लेकर भाग रहे है जिसमे मेरी बच्ची के शादी हेतु रखा गया जेवर जिसमे 5 ग्राम सोना 3 ग्राम चांदी एवं 1 लाख रुपया नगद जिसमें कुल करीब 4 लाख रुपया चुरा कर ले गए भागने के क्रम में छीना झपटी होने पर एक चोर का मोबाइल एवं चपल छूट गया जिसका कॉल डिटेल निकलने पर यह जानकारी प्राप्त हुआ की मोबाइल विक्रम कुमार पिता रामाधार सिंह ग्राम इरियप थाना अंबा जिला औरंगाबाद का निवासी है तथा उसके साथ में रहे और अज्ञात लोगों की पहचान नहीं हो पाई इस संबंध में माधुरी देवी द्वारा दिए गए आवेदन के पहचात अंबा के थाना अध्यक्ष रमेश कुमार दल बाल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सभी पहलू पर बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गए है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताए की पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच एवं अवलोकन कर रही है जांचोपरांत आवश्यक करवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *