खबर सुप्रभात , ब्यूरो रिपोर्ट
कल बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बिहार के समस्त बुद्धिस्ट सोसाइटी द्वारा आयोजित बुद्ध पूर्णिमा मनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु आज ही देश भर के बुद्धिस्ट संगठनों के लगभग पांच सौ से ज्यादा प्रतिनिधि पटना आ चुके हैं। जिसमें मुख्य रूप से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, सारनाथ उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, नेपाल, श्री लंका, वर्मा, थाईलैंड इत्यादि।
बुद्ध विहार से लेकर कृष्ण मेमोरियल हॉल तक झंडा एवं तोरणद्वार लगाया जा रहा है। भगवान बुद्ध के जीवन पर आकर्षक झांकियां देखने लायक होगी। इसीलिए बुद्ध पूर्णिमा का कार्यक्रम बौद्धिक विकास के साथ ही साथ सांस्कृतिक संदेश के माध्यम से बिहार सहित सम्पूर्ण विश्व में शांति, सद्भाव, प्रेम, भाईचारा और विश्वबंधुत्व को मजबूती प्रदान करेगा।
प्रेषक -अंजू कुमारी बौद्ध
राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय बौद्ध महासभा महिला विंग।