तजा खबर

राष्ट्रीय लोक अदालत का है एक ही नारा, दोनों जिता न कोई हारा-
जन-जागरूकता के लिए बाईक रैली को जिला जज द्वारा किया गया रवाना

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट


जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सम्पूर्णानन्द तिवारी द्वारा आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रांगन से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु जिले के अनेक क्षेत्रों के लोगो को जागरूक करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये बाईक रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला

विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर, पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी बैंक प्रबन्धक, श्री उपेन्द्र चतुर्वेदी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिला जज ने इस अवसर पर बताया कि दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा जिले के सभी लोगो मिले और रास्ते में राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदे का पैगाम देकर लोगो की समस्याओं का समाधान किस प्रकार से राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जाता है इसका पैगाम देंगें। बाईक जागरूकता रैली के पूर्व जिला जज द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता वैन को भी रवाना किया गया था। राष्ट्रीय लोक अदालत लोगो के हितों को कैसे सुलभ बनाता है इस उद्देश्य के लिए यह बाईक जागरूकता रैली कारगार साबित होगा। यह बाईक रैली अनेक स्थलो को अच्छादित करते हुए लोगो को जागरूक करेगा। एवं लोगो को हर तरह के सुलहनीय वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करने के लिए प्रेरित करेगा, साथ ही बैंक द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से दिये ऋण वाद में दिये जा रहे छूट से भी अवगत करायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत जायेगें, वादों को सुलझायेंगें, राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर अनर्जक ऋणों से भारी छूट पायें, इस अवसर पर लाभ उठायें, जैसे कई मनमोहक स्लोगन इस बाईक रैली का मुख्य आकर्षण है जागरूकता रथ रवाना के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां अन्तिम चरण में है और अधिक से अधिक लोगो को इसकी जानकारी उपलब्ध हो इसके लिए कई माध्यमों से जिले के लोगो को जागरूक किया जा रहा है और बाईक रैली इसी का हिस्सा है। राष्ट्रीय लोक अदालत की पहूँच अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने के उद्देश्य से सोसल मीडिया, समाचार-पत्र, तथा अन्य कई माध्यमों से लोगो से यह अपील कर रहा है कि वे अपने सुलहनीय वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करायें क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री अरविन्द कुमार ने बताया कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रत्येक राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सहयोग करने के उद्देश्य से कार्य करता है और राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो बाईक रैली इसका प्रमुख हिस्सा है। इस अवसर पर श्री प्रमोद कुमार जायसवाल मुख्य प्रबन्धक, प्रधान कार्यालय, पटना श्री मयंक सिन्हा, वरीय प्रबन्धक क्षेत्रीय कार्यालय, औरंगाबाद उपस्थित रहे तथा बाईक रैली में शामिल अमित रौशन प्रबन्धक, जसोईया, श्री रजनीकान्त कुमार, प्रबन्धक, भदवा, शषि शेखर रंजन तिवारी, प्रबन्धक, रामा बांध, श्री संटु कुमार पी0डी0आर0 आफिसर, औरंगाबाद, श्री दीपक कुमार प्रबन्धक विशेष अतिथि प्रबन्धन विभाग, श्री राघवेन्द्र कुमार प्रबन्धक एफआई0 श्री विजय कुमार रिकवरी एजेंट, नारायण इन्टर प्राईजेज, श्री प्रकाश कुमार जिला समन्वयक सी0 डाॅट, श्री कमलेश कुमार बिजनेस कारसपोंन्डेंट, संजीवनी श्री धनंजन्य कुमार डिस्ट्रीक्ट काॅडेनेटर, पारस सहित बैंक से जुड़े कई लोग उपस्थित थे। बैंक से जुड़े वरीय प्रबन्धको इ द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आये पक्षकारों को बैंक द्वारा बकाया राशि में विशेष छूट प्रदान किया जाता है जिससे कि उनसे सम्बन्धित ऋण वाद के निस्तारण में बैंक द्वारा आवश्यक सहयोग एवं छूट प्रदान करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से ऋणियों को लाभ पहुॅचाना प्रमुख उद्देश्य है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *