आलोक कुमार /हिमांशु शर्मा , खबर सुप्रभात
आज इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया जहा इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ताजमहल के 22 कमरों में सर्वे की माँग की याचिका ख़ारिज की ओर कहा
- याचिका न्यायिक मुद्दों पर आधारित नहीं
- याचिका व्यवस्था का मज़ाक़ उड़ाना ठीक नहीं
- ऐसी याचिका पर विचार नहीं
- याचिकाकर्ता पर की सख़्त टिप्पणी, कहा इतिहास आपके हिसाब से नहीं पढ़ा जाएगा
अब सोशल मीडिया पर एक समूह यह कहते हुए दिख रहा है “इतिहास बदला गया है और 22 कमरों के अंदर क्या है ये जानने का अधिकार भारत की जनता को होना चाहिए” अब देखना ये है की ये मामला आगे और कैसा मॉड लेगा ।