अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
4 मई (बृहस्पतिवार) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में 74 नवनिर्मित थाना भवन का उद्घघाटन करते हुए जनसेवा में समर्पित किया जिसके अंतर्गत औरंगाबाद जिले में भी 4 नक्सल थाना को उद्घघाटन करते हुए जन सेवा में

समर्पित किया गया। इसकी जानकारी औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार बंदेया , नीमा – आजन, कंचनपुर व नबीनगर नक्सल थाना शामिल हैं।