आलोक कुमार , केन्द्रीय न्यूज डेस्क
बिहार-झारखंड के सटे सीमा पर औरंगाबाद -डालटेनगंज एन एच 139 पर बाईपास निर्माण के लिए अधिग्रहित भुमि के भुस्वामियों को मुआबज झारखंड सरकार जिस रेट से भुगतान भुस्वामियों को कर रही है उसी रेट से बिहार सरकार को भी करना चाहिए।उक्त बातें पूर्व राज्यपाल व औरंगाबाद के पूर्व सांसद निखिल कुमार ने कहे। औरंगाबाद जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अरबिंद सिंह द्वारा जारी प्रेस नोट से उक्त जानकारी प्राप्त हुई है। जारी प्रेस नोट के अनुसार पूर्व राज्यपाल से डिहरी , संडा ,सीमरी, बसडीहा , सेवा विगहा आदि गांव के किसानों ने मुलाकात किया और उनके समक्ष अपनी मांगों को रखा। किसानों के मांगों को पूर्व राज्यपाल ने गंभीरता से लिया और जिलाधिकारी औरंगाबाद से इस संबंध में बात कर किसानों को मुआवजा से संबंधित बात किते।