अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
सोमवार को अम्बा के खेल मैदान के मापी हेतु एक आवेदन कुटुंबा के अंचल अधिकारी अभय कुमार को भाजपा कुटुंबा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में मिला एवं मांग पत्र सौंपा प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता सह पंचायत समिति प्रतिनिधि कंचन

गुप्ता,अम्बा के उपमुखिया प्रतिनिधि अमित मालाकार,फुटबॉल टीम के कैप्टन टिंकू पासवान,वार्ड सदस्य अनिल कुमार एवं गुड़ु पासवान शामिल थे। मांग पत्र में मुख्य रूप से अम्बा के खेल मैदान को अतिक्रमण से मुक्त करना मुख्य मांग शामिल है। पिछले दिनों माननीय सांसद को भी एक ज्ञापन मापी के साथ घेराबंदी हेतु दिया गया था,तत्पश्चात माननीय सांसद ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा था।अंचल अधिकारी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण समस्या को देखते हुए तत्काल मापी हेतु अगल -बगल के जमीन मालिक को नोटिस देकर मापी कराया जाएगा व समस्या का समाधान किया जाएगा।