औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
आज़ जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के कार्यकरणी समिति का आपातकालीन बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया और संचालन महासचिव नागेंद्र सिंह ने किया जिसमें

कहा गया है कि लू के कारण औरंगाबाद के तापमान काफी बढ़ गई है जिसको देखते हुए औरंगाबाद न्यायमंडल के कोर्ट का संचालन पुनः मोर्निग हेतु मुख्य न्यायमूर्ति हाईकोर्ट पटना
को प्रार्थना पत्र अविलंब भेजा जाए,इस प्रस्ताव की प्रतिलिपि स्टेट बार काउंसिल पटना, जिला विधिज्ञ संघ सासाराम, गया, नवादा और जहानाबाद को भेजा जाएं,इस अवसर पर उपस्थित थे अमित कुमार, नवीन कुमार, प्रमोद कुमार सिंह,संत सिंह,नृपेश्वर सिंह देव,प्रदीप कुमार , मनोज कुमार सिंह,राणा सरोज सिंह, सहित अन्य कार्यकरणी समिति सदस्य उपस्थित थे।