तजा खबर

अम्बा में फैलने लगा बिमारी, वार्ड संख्या 9बना नरक, शहर में पेयजल संकट गहराया, स्थानीय विधायक को ध्यानाकर्षित कराने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं, सांसद से मिला प्रतिनिधिमंडल , त्रिस्तरीय पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि हुए बेखबर: प्रो०अरुण , सांसद को कराया गया है ध्यानाकृष्ट : प्रवीण गुप्ता

आलोक कुमार केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड मुख्यालय स्थित अम्बा आज समस्याओं के मकड़जाल में फसा हुआ है। स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी समस्याओं से निजात दिलाना तो दुर सुधी लेना भी मुनासिब नहीं समझते। बता दें कि अम्बा के वार्ड संख्या 9 में स्थित मदरसा के मुख्य प्रवेश द्वार पर नाली के गंदे पानी हर्षों से घुटनों तक जमा हुआ है

तथा कुंडे कचरे का अम्बार लगा हुआ है पेयजल भी दुषीत हो चुका है। स्थानीय निवासी का आरोप है कि वार्ड में बिमारी का रुप लेने लगा है और कई लोग अभी तक बिमार हो चुके हैं। यदि स्थिति यही बना रहा और जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों द्वारा नज़र अंदाज़ होते रहेगा तो शहर में महामारी फैलने से रोका नहीं जा सकता है। इस संबंध में शहर के प्रतिष्ठित ब्यवसायिक ओमप्रकाश सोनी के पत्णी

बिमारी के चपेट में फस चुके हैं तथा अन्य लोग भी बिमारी फैलने के भय से डरें सहमे हुए हैं। वार्ड निवासी लेयाकत अली भी सरकार, स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के रवैया से असंतोष जाहिर करते हुए कहे कि स्थिति के लिए अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक दोषी है। ओम प्रकाश सोनी का आरोप है कि स्थानीय विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल बिहार विधानसभा राजेश राम को भी स्थिति से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक नतीजा सिफर है। राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेता व वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता प्रो ०अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्थानीय त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि भी केवल चुनाव में वोट मांगने आते हैं और चुनाव जितने के बाद बादशाह बन जाते हैं और जनसमस्याओं से मुंह मोड़ लेते हैं। भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शहर में गहराते पेयजल संकट तथा वार्ड संख्या 9में गंभीर स्थिति को लेकर स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह को ध्यान आकृष्ट कराया गया है और उम्मीद है कि सांसद द्वारा उचित पहल कर शहर वासियों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि शहर वासियों द्वारा स्थानीय प्रशासन तथा विधायक एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को ध्यानाकर्षित कराने के बावजूद अभी तक सुधी भी नहीं लिया गया है फलस्वरूप स्थानीय लोगों ने सांसद को ध्यान आकृष्ट कराया है और उम्मीद है कि सांसद मामले में संज्ञान लेते हुए आवश्यक पहल करेंगे और समस्याओं से शहर वासियों को निजात दिलायेगें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *