तजा खबर

मोतिहारी में गांव के बधार से अधेड़ का शव बरामद , घटना का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा: कांतेश मिश्रा -एसपी

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

मोतिहारी जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के दुबहा गांव से बडी खबर प्राप्त हुई है। जहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग के शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है की मृतक कृषनंदन सिंह नाम का एक व्यक्ति जिसका शव सड़क किनारे इकरी के खेत से बरामद हुआ है। घटना के

बाद जहां पूरे गाँव मे हड़कंप मच गया वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।घटना की सुचना मिलते ही मधुबन के सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अशोक पाण्डेय और मधुबन थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज कर आगे की कारवाई में जुट गई है। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। और बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। ग्रामीणों के अनुसार हर रोज की तरह ही कृष्णंदन सिंह घर से बथान सोने गए थे,मृतक का किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है! लेकिन पिछले दिनों उनकी पत्नी की तबियत खराब होने पर उन्होंने एक ब्यक्ति से मोटी रकम उधार लिया था और पिछले कई दिनों से वो ब्यक्ति उन्हें पैसों को लेकर बार बार धमकी दे रहा था। मृतक गाँव का एक साधारण किसान थे और साधारण जीवन जीते थे। पुलिस अपनी छानबीन में जुटी हुई है! घटनास्थल पर कई अहम सुराग भी पुलिस के हाथ लगा है। सूचना पाकर पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील सिंह ने भी मौके का जायजा लिया है । वही इस संबंध में पूछे जाने पर मोतिहारी एसपी कान्टेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक बृद्ध ब्यक्ति का शव मधुबन इलाके से खेत से बरामद किया गया है ।ये ब्यक्ति कल रात में खाना खाकर निकले थे और सुबह में इनका शव बरामद हुआ है ।पुलिस घटना के संबंधित सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा ।घटना का कारण पुराना विवाद भी हो सकता है जिसकी जांच की जा रही है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *