तजा खबर

शिवगंज के एक व्यवसायिक लाखों रुपए का टैक्स चोरी किया: आयकर विभाग

औरंगाबाद: अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

मार्च में लक्ष्य प्राप्ति के प्रति वाणिज्य कर विभाग के द्वारा वैसे व्यवसायियों जिन्होंने नगद कर का भुगतान कम या नहीं करने वाले पर कड़ी नजर रखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है प्राप्त सूचना के अनुसार औरंगाबाद अंचल कार्यालय के प्रभारी राज्यकर संयुक्त आयुक्त सुनील कुमार के

आदेशानुसार लल्लन जर्दा रामाबांध औरंगाबाद में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों सुशील कुमार सुमन, मनोज कुमार पाल, सुजीत कुमार, बबीता कुमारी सभी राज्य के सहायक आयुक्त के द्वारा सघन छापामारी किया जा रहा है विभागीय आकलन के अनुसार औरंगाबाद जिले के कई व्यवसायियों द्वारा बिना मुनाफा दिखाएं विगत कई वर्षों से

केवल इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से कर का भुगतान किया जा रहा है जिससे कि व्यापार नियमों के विपरीत है इसी कड़ी में राज्यकर संयुक्त आयुक्त सह सचिव के आदेशानुसार राज्य में छापेमारी की जा रही है। इससे संबंधित एक हाईटेक प्रा०लि० जो कि कदमकुआं अंचल में निबंधित है।का एक अतिरिक्त व्यवसाय स्थल शिवगंज में पाया गया है जिसके अनुसार छापेमारी किया गया व्यवसायियों के द्वारा लाखों रुपए का टैक्स चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है वित्तीय वर्ष की समाप्ति पूर्व सरकार को प्राप्त करने हेतु वैसे करदाताओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है जो केवल इनपुट के माध्यम से भुगतान कर रहे हैं और समय पर जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *