गया संवाद सूत्र ,खबर सुप्रभात।
गया में 15मई को पीयूसीएल का संगोष्ठी जिवन संगम हांल में आयोजित किया गया है। संगोष्ठी में पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रभाकर सिन्हा एवं प्रोफेसर पुष्पेन्द्र कुंवर शैन के अलावे पीयूसीएल के राज्यस्तरीय नेता मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी गया जिला पीयूसीएल के जिलाध्यक्ष राजन शाह खबर सुप्रभात को देते हुए कहे की संगोष्ठी के सफलता के लिए गया पीयूसीएल का एक बैठक आयोजित किया गया है जिसमें आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में गया जिला पीयूसीएल के महासचिव ज्योति प्रकाश , रीता जी, फादर रेंटु , परमानन्द , वीकास भुनेश्वर आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे। जिलाअध्यक्ष राजन शाह ने आगे बताये की संगोष्ठी में मानवाधिकार के विषय पर चर्चा होगा।