तजा खबर

एडीजे सह सचिव को किया सम्मानित

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

आज  व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद अवस्थित विधिक सेवा सदन में जिला विधिक संघ औरंगाबाद ने वर्ष के प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के अभुतपूर्व सफलता पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव प्रंनव शंकर को बुके देकर

सम्मानित किया, जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि लक्ष्य से अधिक सुलहनिये मुकदमे का निष्पादन में प्राधिकार के सचिव प्रंनव शंकर के मार्गदर्शन अपील और मेहनत सराहनीय है इनके सचिव पद पर रहने के दौरान दो साल से जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद नई नई ऊंचाईयां छू रही है, जिला विधिक संघ औरंगाबाद के महासचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद का नाम पुरे बिहार में गोरवान्वित करता है कुछ बिछड़े को मिलता है और कई परिवार को टुटने से मध्यस्थता के माध्यम से बचाता है, जिला विधिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि लोक अदालत में उमड़ी भीड़ से लग रहा था कि इस बार वाद निष्पादन में रिकार्ड बनेगा,अंकेक्षक सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि अगले राष्ट्रीय लोक अदालत में और अधिक सुलहनिय वादों के निष्पादन में जिला विधिक संघ औरंगाबाद सहयोग जारी रखेगा,इस अवसर पर अंजलि सिंह सरोज उपस्थित थे,इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही ने देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के पैनल अधिवक्ता होने के नाते सफलता पर गोरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *